Blogger Me Html/Java Widget (Gadget) Add kaise karte है और इसका आप क्या-क्या इस्तेमाल कर सकते हो आज हम इस Post में देखेंगे.
इस Gadget के मदत से external Site के codes अपने site में आसानी से लगाने में मदत मिलती है.
यह विजेट का प्रयोग कर के हमें कई बार Template edit करने की भी जरुरत नहीं पड़ती. सिर्फ Html/JavaScript gadget की मदत से हमें coding की जानकारी न होने पर भी हम आसानी से blogger में code लगा सकते है.
देखा जाये तो blogger बेहत सरल प्लेटफार्म है जो coding के जानकारी के बिना कोई भी blogging यहाँ सिख सकता है.
और यही blogger की खासियत है.
Contents
Html/JavaScript क्या है?
Hmtl और JavaScript यह web language है, जो site की design करने में इस्तेमाल किये जाते है. JavaScript से हम site में Functions add कर सकते है, third party services जैसे Facebook पेज.. etc
यह html और javascript हम easily gadget में लगा कर blog पर इसका फायदा उठा सकते है.
Html/JavaScript gadget से हम क्या-क्या कर सकते है?
- Facebook page blog me like karwane ke लिए lagya जा सकता है, Twitter, Google plus फॉलो button, etc हम अपने blog में लगा सकते है.
- Subscribe Us जैसा Email Box हम इस widget का Use करके blog में लगा सकते है.
- Adsense Advertisement का code इस widget में paste करके blog में हम ads दिखा सकते है.
- Text Massage भी हम इस widget में लिख कर blog पर दिखा सकते है.
- Alexa ranking और Live Traffic जैसे widget blog में लगा सकते है, etc.
Html/JavaScript Widget Blogger Me Kaise Add Kare?
यह gadget बहुत आसानी से add किया जा सकता है, निचे दिये गए Setps फॉलो करे.
Blogger में login करे >>blog चुनके Layout पे जाए. जहा Widget लगाना है वहा Add a Gadget विकल्प को चुने.
एक Box pop-up होगा वह HTML/JavaScript gadget को चुने.
अभी आपको एक खली Box आपको दिखेगा वह अपना code paste करे, आप चाहे तो title भी रख सकते हो जैसे Follow Us On Facebook, etc. Title नहीं भी रखना चाहते तो भी कोई प्रॉब्लम नहीं होगी.
अब Save button पर click कर के Save कर दे.
तो दोस्तों उम्मीद है आप html/javascript क्या है और kaise add करते है इसके बारे में सिख गए होंगे. Blogger me menu bar edit kaise karte hai इसके बारे में भी जरुर पढ़िए.