नमस्कार दोस्तों मै हितेश देठेकर www.GrowHindi.Com पर आपका स्वागत करता हु. दोस्तों में आज आपको google blogger par khud ki apni website kaise banaye ये सिखाने से पहले आपको में इसी प्रश्न का उत्तर देना चाहूँगा Blog और website में क्या फर्क है, क्यों के बहोत से लोगो को इसके बारे में पता नही होता है.
Blog और Website एक ही चीज है. पर क्या हर website एक blog होता है? नहीं! क्यों?
इसके लिए में आपको वास्तविक जीवन का एक उदाहरन देना चाहूँगा जैसे ” हर सेब (apple) फल होता है, पर हर फल सेब नहीं होता!” वैसे ही ” हर website ब्लॉग नहीं होता, पर हर blog एक website होती है“.
Blog ये website का type है तो दोस्तों free website kaise banaye आज हम इस post में जानेंगे. उस से पहले हम इसके क्या फायदे है देखते है.
Contents
Khudki Website Ke Benefits
दोस्तों आपके मन में अगर सवाल है website बना कर क्या कर सकते है और इसका आपको फायदा क्या है. तो सबसे पहले हम खुद की website बनाने के benefits देख लेते है.
- Website को मुख्य business या side business बनाकर नियमित पैसे कमा सकते है, google adsense से (Online Earning).
- हम किसी विषय पर लिख सकते है, और उस विषय की information लोगो तक पोहचा सकते है, उनकी मदत कर सकते है. (जैसे में website banane ki information आप तक पोहचा रहा हु.)
- Time waste करने के बजाये आप ब्लॉग्गिंग में time invest कर के पैसे कमा सकते है.
- आप के पास time नहीं है, फिर भी ब्लॉग्गिंग आप part time कर सकते है, क्यों के यहाँ आप खुदके business के मालिक हो.
- इंटरनेट पर आप फेमस हो सकते है
आप चाहे student हो, job कर रहे हो, housewife हो,कोई भी हो बस एक niche/topic (विषय) चुन कर blogging शुरू कर सकता है. जैस technology, entertainment, news, cooking, fashion, bodybuilding,etc. कुछ भी जो लोग जानना पसंद करे.
दोस्तों blogging की एक खास बात आपको बताना चाहूँगा, ब्लॉग्गिंग में आपको html, javascript,php जैसे web languages सिखने की जरुरत नहीं पड़ती. यहा सिर्फ आपको किसी विषय पर information देनी पड़ती है, अच्छे post लिखने पड़ते है और आप अपने blog पर Adsense द्वारा advertise लगा कर अच्छे पैसे भी कमा सकते है.
Read: Adsense Kya Hai?
Website Se Paise Kaise Kamaye
Website/blog से money earn करने के दो बेहद popular तरीके है एक है google adsense और दूसरा है affiliate product selling. आप इन दो methods अच्छे खासे पैसे कमा सकते है.
Read Aur Article For That: Google Adsense Se Paise Kamane Ki Guide
Blogging Ke Platforms
अगर आप free me blog shuru करना चाहते है. तो सबसे पहले आपको blogging का platform चुनना पड़ेगा. यह कुछ free blogging platforms है.
- Blogger
- WordPress.Com (WordPress.org is paid)
- Tumblr
- Weebly,etc
तो दोस्तों इन सब में popular और free me blog, blogger पर बनाना best है. इसका कारन है. Blogger.com यह google का product है, इस पर अच्छे post लिख कर आप adsense द्वारा ads भी दिखा सकते है. (WordPress.com adsense को allow नहीं करता)
में जब इस field में नया था मैंने भी blogging की शुरुवात blogger.com से ही की थी. (अब में WordPress.org self hosted पर हु जोकि paid है.) Google Blogger पर blog बनाना बोहत ही आसन है, इसका tarika मै आपको आगे बताऊंगा.
Blogger Par New Blog / Website Kaise Banaye
खुद की वेबसाइट तो हम में से कई लोग बनाना चाहते है. पर उन्हें website kaise banate hai इसकी जानकारी नहीं होती है. blogger पर अपनी blog/website बनाना 5 min का काम है. ब्लॉग बनाने के बाद उसे customize करने में आपको थोडा वक्त लगेगा,वो भी में आपको बताउंगा.
आपको new website बनाने के लिए तीन चीजो का होना जरुरी है. Google Account( gmail id), Laptop/Computer, Internet. में उम्मीद करता हु आपके पास ये चीजे होगी. तो चलिए वेबसाइट बनाने की प्रक्रिया देखते है.
Step 1:
अपने computer/laptop browser से www.blogger.com open करे.
और Sing पर click करे.
Step 2:
अब sing in करने के लिए window खुलेगी. अब आपको जिस id पर अपना blog बनाना है, अपने उस gmail id sing in करले email और password डालकर.
Sing in हो जाने के बाद आपको ‘CREATE A BLOG’ का option दिखेगा. वहां click करना है.
Step 3:
दोस्तों अब आपके सामने एक popup होगा वहाँ आपको आपके Website का Title डालना है यानि आपके blog का नाम और unique blog address डालना है जिस से आपके website तक visitors पोहच सके.
आप यहाँ template भी select कर सकते है.(पर याद रखे हमे आगे जाकर अच्छी template लगानी है और अच्छे से ब्लॉग को design करना है)
अब आप create blog पर क्लिक करदे. आपका blog/website create हो जाएगी. अब आपको अपनी website देखनी है, तो browser में वो site address डाले जो आपने रखा है. जैसे की yourblog.blogspot.com ऐसा कुछ आपका blog address होगा.
आप देखेंगे एक basic ब्लॉग आपका बना होगा इसको आपको अच्छे से customize करना पड़ेगा ताकि आपका ब्लॉग professional दिखेगा. अगर आप ब्लॉग्गिंग seriously करना चाहते हो तो,आप custom domain add जरुर करे जिस से आपके ब्लॉग को professional बनने में मदत मिलेगी.
Also Read :
- Domain Name Kya Hai
- Blogger Blog Me Logo Kaise Add Kare
- Blogger Me Favicon Kaise Add Kare
- Custom Domain Name Blog Me Kaise Add Kare
- Kya Blogging Hindi Me Shuru Karna Sahi Hai ?
Final Words
तो दोस्तों इस post में हमने देखा google par website kaise banaye . Blogging यह व्यवसाय है, इसमें मेहनत से काम करने पर जरुर सफलता मिलती है. बोहोत लोगो का सपना होता है अपनी खुदकी website बनाने का पर उन्हें इसका सही tarika नहीं मिल पता.
मैंने blogging और earn money online के बारे में जो कुछ भी इतने सालो में सिखा, मेरा मकसद यही है की में वो आपसे share करू,और जानने के लिए हमसे जुड़े रहे. धन्यावाद! यदि यह लेख आपको पसंद आया हो तो इसे share करे.
Google blogger ek bahut hi acchi service hai jo google provide karti hai aur khas karke ye bilkul free service hai to agar kisi ke paas jyada paise nahi hai to free me apni website ya blog blogger.com par bana sakte hai. Great post bhi and enjoyed reading it.
kafi acche information hai new blogger ke liye…
Sir Aapka Post Bahut Badhiya Hai Bloger Ke Baare Me
Thanks for this post-Hitesh really helpful!!