दोस्तों आपने ब्लॉगर पर अपना blog बना लिया है पर उसके बाद जो सबसे जरुरी चीज है वो है, अपने blog में सही template/theme का use करना.
Template well optimized होना बोहत जरुरी है template attractive होने से visitors आपकी साईट को पसंद करने लगेंगे. Blogger में कुछ templates पहले से ही है. पर वह template बोहत दिनों पुराने है यानि की updated नहीं है. सर्च engine के जरूरतों को पूरा करने में सक्षम नहीं है क्यों के search engine में समय समय पर बदलाव होते रहते है. तो मै आज इस post में बताऊंगा blogger में best free seo friendly template आप कहा से download कर सकते हो.
Contents
Template Me Konsi Important Baate Honi Chahiye
Visitors blog पर आने के बाद उसे उसका design अच्छा नहीं लगेगा तो वो दुबारा शायद ही वो blog पे आएगा. इसलिए Template का look professional होना जरुरी है.
Template Good Looking Design और Seo Friendly होने के साथ साथ Mobile Responsive और Fast loading होनी चाहिए. आपकी template mobile, tablet, laptop/pc में responsive होना जरुरी है तभी visitors और search engine आपके blog को पसंद करेगा.
आपकी साईट बेहत slow load होती है तो visitors नाराज हो जाएंगे और वो आपके साईट को छोडके किसी दुसरे साईट पर जाना पसंद करेंगे इसलिए template का Fast load होना जरुरी है. ये सब बाते आपको ध्यान में रखनी है जब आप अपने blog के लिए template choose करोगे. मैंने निचे कुछ best free blogger (blogspot) template site बताए है आप अपनी जरुरत के हिसाब से template चुने.
Best Blogger Template Sites
यह कुछ trusted और popular sites है जो blogger की free templates और premium (paid) templates provide करते है. आप इन पर visit करके अपने blog के लिए best theme चुन सकते है.
1.Gooyaabi Templates
इस site पर आपको template select करने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी. क्यों के आपको यहाँ topic, style, features, columns और sidebar इसके हिसाब से आप को जैसी template चाहिए वैसी चुन सकते हो. यह site की template responsive और seo friendly होते है. यह free templates के बेहत अच्छी site है.
2.Sora Template
Sora एक बेहतरीन site है जो best design templates provide करती है. इस site की templates seo friendly, responsive है. यह site पर free और paid templates मिलेंगे. Template के पुरे features की आपको यहाँ list मिल जाएगी. आप features और Live Demo देख कर अपनी template चुन सकते है.
3.Btemplates
यह site पर simple लुक वाली बेहतरीन templates मिलती है जो responsive, seo friendly होती है. यहाँ 4 columns की भी template available है. आप अपनी site के लिए simple template चाहते हो तो में आपको येही site suggest करूँगा. इस site पर आपको सभी templates free में मिल जाएँगे.
4.New Blogger Themes
यह site free और premium दोनों templates provide करती है. इस site पर आपको latest templates मिलेगी और इस site पर बेहत ज्यादा design वाली या बेहत simple template नहीं दोनों के बिचकी seo friendly, responsive templates मिल जाएगी.
5.My Blogger Themes
यह भी एक बढ़िया site है जहा पर आपको अच्छे से अच्छी template मिल जाएगी. चाहे आपका niche photography, music, news, tech, etc हो इस site पर आपके topic अनु.यह site free और paid दोनों template provide करती है. यहाँ most downloaded और popular theme का section है आप चाहे तो वो भी check कर सकते है.
6.Dcrazed
इस site पर भी best blogger templates उपलब्ध है. इस site पर आपको limited अच्छे responsive, seo friendly templates मिलेंगे. यह site दुसरे sites के popular template भी अपने site पर suggest करती है.
Final Words
तो यह थे best 6 template sites blogger के लिए आप अच्छी सी अच्छी template चुन कर template blog par upload कर सकते है. याद रखे blogger में xml format में templates होती है. कभी कबार zip file होती है उसे खोल कर आपको xml file bloggger me upload करनी पड सकती है.
इस पोस्ट को जरुर शेयर करे ताकि आपके blogger दोस्तों को template download करने की trusted sites पता चल सके.
This Article is really helpful for the new bloggers like Me