Search Engine Optimization यानि SEO, अगर आपकी blogging में रूचि है और आप अपने blog पर traffic बढाना चाहते है तो आपको ब्लॉग सही तरह से optimise करना होगा.
आज हम इस पोस्ट में देखेंगे blogger blog में सही तरह से custom robots header tags ki setting kaise kare. इस settings से आप अपने ब्लॉग की search engine में visibility बढा सकते है.
आपने search engine Robots के बारे में तो सुना ही होगा ?
नहीं सुना है तो में आपको बता देता हु. Search engine (google, yahoo,bing, etc) के bots होते है जो आपके ब्लॉग के pages crawl करते है.
और आपके blog Pages index करते है यानि अपनी सूचि में जोड़ते है और जब कोई कुछ सर्च करता हे, जैसे की गूगल में तब गूगल अपनी सूचि में से results show करता है.
Header tags का प्रयोग करके हमें क्या search engine में show करना है और क्या नहीं ये तय कर सकते है जिस से हमारे रैंकिंग पर असर पड़ता है.
Contents
Custom Robots Header Tags Ka Use Kyu Karna Chahiye?
इस tags का उपयोग ना करने पर गूगल आपके ब्लॉग के सभी pages को crawl करके index कर देता है.
जिस से आपके ब्लॉग को नुकसान होता है जैसे duplicate content की समस्या जिसके कारन google में rank करना मुश्किल हो जाता है.
For Example: http://www.example.com/2015_02_25_archive.html .
.
ये दो अलग-अलग url है पर archive वाले url मे जो content है वो post के content जैसा same होता है. इसलिये duplicate content कि समस्या निर्माण होगि.
जिस से आपकि search engine visibility कम होती है.
इसे रोकने के लिये हमे blogger की advance settings custom robots header tag का प्रयोग करना जरुरी है.
इसे सिर्फ duplicate content रोकने के लिये ही नहीं इस्तमाल किया जाता बल्कि आप अपनी सुविधा नुसार भी इसका प्रयोग कर सकते है.
Robots Header Meta Tags Ke Meanings
इस प्रकार के tags आपको ब्लॉगर में देखने को मिलेंगे चलिए देखते है इनके meanings क्या है.
- all– इस tag क मतलब है content ko crawl और index करना.
- noindex– इस tag का मतलब है search engine में show ना करना. कोई pages आप सर्च इंजन में नहीं दिखाना चाहते तब इस टैग का इस्तेमाल कर सकते है.
- nofollow– इस tag का मतलब है link को ज्यादा महत्व ना देना. किसी page पर कोई link दी है और उस link को google bot से follow करने से रोकने के लिए इसका प्रयोग होता है.
- noon– इसका मतलब है ना हीं link को follow करना ना ही search engine में index करना.
- noarchive– गूगल search result में आपने देखा होगा link के निचे cached लिखा होता है जिस पर क्लिक करने से गूगल ने page index करते वक्त अपने server पे उस page की image लेके रखता है. ये option cached page search engine में ना दिखाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
- nosnippet– इस टैग से search इंजन में title, url के निचे जो description होता है वो ना दिखाने के लिए इसका प्रयोग किया जाता है.
- noodp– Open directory project/Dmoz यहाँ से google जानकारी दिखा सकता है title,description वगेरा इसलिए noodp tag का प्रयोग करना चाहिए ताकि हम ब्लॉग में जो description, title रखते है वही गूगल में भी दिखे.
- notranslate– इस tag का मतलब है site का दूसरी भाषा में translation ना दिखाना.
- noimageindex– इस tag का मतलब होता है, image को index ना करना.
- unavailable_after– इस tag का प्रयोग कोई page कुछ दिन बाद गूगल से automatically हटाने के लिए कर सकते है.
ये तो थे robots header tags के meaning अब देखते है आपको ब्लॉगर में कोनसे tags का इस्तेमाल करना है और कोनसे नहीं.
Blogger Me Konse Robots Header Tags Settings Kare?
Best Seo के settings करने के लिए निचे बताये गए steps फॉलो करे.
Step 1
Blogger में login करके blog चुने फिर settings >> Search preference पर क्लिक करे.
Step 2
यहाँ आपको yes पर क्लिक करना है
Step 3
यह settings आपके blog के लिए seo friendly है जो में निचे बता रहा हु यह आप अपने blog पे इस्तेमाल कर सकते है.
- Homepage में all पर क्लिक करे जिस से आपके होम पेज के सभी कन्टेन्ट index होजाएंगे और Nooodp पर क्लिक करे जिससे Open Directory Project से गूगल title और snippet (description) नहीं लेगा.
- Archive and Search pages में noindex जिस से archive pages index नहीं होगे और duplicate content का problem नहीं होगा. यहाँ noodp पर भी click करे.
- Default for Posts and Pages में all पर क्लिक करे ताकि आपकी हर एक पोस्ट index हो. यहाँ भी noodp पर क्लिक करे.
- Save Changes पर क्लिक करे.
नोट: उपर image में दिखाई गयी settings के अलावा भी अगर कोई आप settings करना चाहते हो तो आप कर सकते है जैसे आपका कोई पर्सनल blog हो और आपके लीए SEO जरुरी नहीं है तो.
Koi Post Ke Liye Alag Robots Tags Kaise Set Kare?
उपर जो आपने settings की है वो आपके पुरे ब्लॉग पर लागु हो जाएगी पर अगर कोई post या पेज के लिए आपको robots tag की separate settings चाहिए है तो ये feature भी ब्लॉगर ने आपको दिया है.
Follow This:
Post लिखते वक्त या edit कर के right side में Custom Robots Tag का Option दिखेगा वह क्लिक करे.
Box खुलने के बाद पहले default को untick कर दे फिर जो टैग्स आपको उस post के लिए चाहिए वो चुन ले और Done पर क्लिक कर दे.
मान लिजिए कोई post आपको गूगल में index नहीं करनी है तो noindex पर tick करे. आपके सुविधा नुसार टैग्स का इस्तेमाल आप कर सकते है.
Conclusion:
Blogger में यह settings आपके blog का seo सही दिशा में करने में मदत करता है और duplicate content से blog को बचाता है.
Custom Robots Header Tags एक बोहत बढ़िया feature है जिस से आसानी से आप tags का प्रयोग कर सकते हो बिना template edit किए.
अगर आपने पूरी post पढ़ी हो तो duplicate content से कैसे बचा जाये, robots header tags के meaning, और सही तरह से इन tags की settings kaise karte hai ये बताया है.
कोई इस से related समस्या हो तो comment करके जरुर पूछे.
और हो सके तो पोस्ट फेसबुक पे शेयर करदे ताकि आपके bloggers मित्रो को भी इसकी जानकारी मिले.
Hello, thanks for the awesome post.
Agar mujhe koi particular post ka tag set karna ho jisko main search pe dikhana aur rank karana chahta hu toh kya sirf ‘nodp’ ko enable karna hoga yaa ‘all’ & ‘nodp’ dono ko enable karna hoga?
Kyun ki header tags enable karne ke baad bhi search results pe mera post link yaa title kuch bhi nahi show kar raha hai. bohot pareshan hu. help.
Hi subodh, all & noodp enable karna hoga . kyu ke ‘all’ enable karne se wo post crawl hogi aur index bhi hogi .
Sahi hai. Lekin mera har ek post google search mein show nahi kar raha hai. Aur jo bhi show ho raha hai woh kuch din baad mein aa raha hai. matlab aaj ka post 2-3 din baad results pe dikha raha hai. Instant ya ek din ke andar nahi dikha raha hai. Iska koi solution hai?
Jab google bot aapki post ko crawl karega tabhi wo index karega usse pehle nahi. Jaldi crawl karwane ke liye social sites par post link share kiya karo.
Kya ek bar custom robots header tag ki seting karne ke baad use duwara se edit nhi kar sakte..
Plz reply me
Kar sakte hai.