कोई भी serious blogger अपने ब्लॉग को professional बनाना चाहता है. Custom domain name setup blogger me करना यह किसी भी नए ब्लॉगर का best decision होगा.
क्यों के ये SEO, Branding, Adsense,etc जैसे विषयो पर प्रभाव डालता है.
Agar aap bilkul naye ho aur aapko free domain and custom domain ke bare me nahi pata ho to chaliye aapko samjha dete hai. Blogger free domain kuch aisa hota hai blogspot ke sub domain ke sath yourblog.blogspot.com aur jab aap custom domain use karte hai tab aapki website www.yoursite.com aisi nazar aati hai.
To dosto batiye konsi sun ne me acchi aur professional lagti hai, yah baat aap samjh hi gaye honge custom domain name kya hai. तो चलिए अब मान लेते है आपके पास खुदका domain name है. नहीं है तो Godaddy सस्ते मे बढ़िया डोमेन buy कर सकते है. Ab bari aati hai blogger me custom domain add karne ki.
Contents
Custom Domain Name Blogger Me Setup Kaise Kare
आपने domain buy कर लिया है और अगर आप blogger का इस्तेमाल कर रहे हो और आप का प्लान है भविष्य में साईट wordpress पर shift करने का तो आप सही जा रहे हो. क्यों के Custom domain add करने से आपको अपनी साईट की traffic,backlink से वगेरा हाथ धो के नहीं बैठना पड़ेगा.
इसलिए इसे में कोई भी ब्लॉगर का बेस्ट कदम समझता हु, ताकि आप आगे wordpress जैसे प्लेटफार्म पर शिफ्ट होने की सोच रहे हो तो उस समय traffic या SEO नहीं गवाएंगे. To dosto chaliye dekhte hai custom domain name setup blogger me kaise kare (Godaddy के साथ).
REGISTERED DOMAIN NAME BLOGGER ME ADD KARE
हमे अपने registered डोमेन को ब्लॉगर के settings से add करना होगा. ताकि हमे CNAME record मिले और हम godaddy और blogger को connect कर सके.
सबसे पहले blogger पर sing in कर ले और blog चुने. अब आपको Settings>>Basic>> पर click करना है वह आपको publishing blog address में + Set up a third-party URL for your blog पर क्लिक करना है.
दोस्तों ab आपको करना ये है, अपना ख़रीदा हुआ domain name www के साथ add करना है जैसे की www.yourblog.com और save पर click करना है. ताकि आपको 2 CNAME Records मिल पाए.
ध्यान रहे दोस्तों आपको www डोमेन name के आगे डालना भूलना नहीं है. जैसे ही आप Save पर क्लिक करते हो, आपको error appear होगा, और आपको दो CNAMEs record दिखाए जायेंगे जिसे आपको godaddy के DNS server पे डालना है.
अब आपको 2 CNAMEs मिल चुके है. अब आको यह next step में ‘CNAME records’ और ‘A Records’ godaddy के DNS पर add करने है. निचे मैंने इसके बारे में बताया है.
CNAME Aur A Record DNS Me Kaise Add Kare Custom Domain Lagane Ke Liye
दोस्तों अगर आपने उपर की steps फॉलो की है, तो आपका आधा काम हो गया है, अब बस आपको अपने DNS system में दो CNAME और चार A Records add करना है.
Sing in करे यहाँ में समझता हु आपने godaddy से डोमेन लिया है.
- Sing in करने के बाद अपने username पे क्लिक करे.
- फिर Manage Domains पर क्लिक करे.
अब आपको purchase किये हुए domains दिखेंगे. वहा आपको Manage DNS पर क्लिक करना है. ताकि आपका DNS Management खुले और आप records add कर सको.
अब आप आपके डोमेन के records देख पाओगे वहा मौजूदा CNAME और A Records delete करदे ताकि हम new records add kar सके. अब आपको वो दो CNAMEs add करने है, जो आपको blogger में मिले थे.
दोस्तों CNAME रिकार्ड्स add करने के बाद आपको अब चार A Records add करना है. जिसमें सबमे Host @ लिखना है और निचे दिए हुए IP address One by one add करने है.
216.239.32.21
216.239.34.21
216.239.36.21
216.239.38.21
देखो दोस्तों सभी records add करने के बाद मेरे Records कुछ इस तरह दिख रहे है.
Note: Godaddy पर आप Name Server Records जैस है वैसे ही रहने देने है.
अब आपने request करदी है, आपके records तुरंत भी Update हो सकते है या maximum 48 hours तक कभी भी हो सकते है. अब आपको याद होगा ब्लॉगर में domain name आपने डाला था तो आपको error कुछ ऐसा आया था “We have not been able to verify your authority to this domain. Error 12.”
अब अगर आपके records globally update हो चुके है, तो अब आप blogger से domain name lag jayega. आप वापस blogger सेव कर के देखे. Save करने के बाद मेरा कुछ इस तरह आया दिख रहा है.
दोस्तों अब आपका domain add हो चुका है. बस आपको एक आखरी step करनी है, जिस से आपका domain बिना www के लिखने पर भी www पर redirect हो जाए.
उसके लिए आपको redirect करना जैसे मैंने इस image में दिखाया है.
अब आपके users बिना www लगाए भी आपके साईट पर redirect हो जायेंगे. जैसे की example.com to www.example.com पर.
Note:Godaddy domain name forward ना करे आपको blogger से ही redirect करना है .
Conclusion
दोस्तों आप समझ गए होंगे custom domain name setup blogger me कैसे करते है. Custom Domain add करने का reason यह भी है, की आपकी website लोग याद रख सके और as a brand आपके site को पहचाने. SEO में भी इसका अच्छा benefit मिलता है.
Bhut he acchi jaankari de hai aapne. thanks.
Domain change krne k bad, new domain ko google search console me add krke sare URL resubmit krne hote h?? @GrowHindi
Haa manually bhi kar sakte hai ya fir jab google automatic crawl karega apki site tab new url index hojayega.