दोस्तों क्या आपने google के advertising program Adsense के बारे में सुना है? Adsense kya hai aur kaise kaam karta hai,यह पोस्ट इस बारे में है.
Internet का प्रयोग करने वाले बेहत से users को इस के बारे में पता नहीं है. पर Online earning में रूचि रखने वाले लोगो ने जरुर Adsense के बारे में सुना होगा. Google adsense यह product गूगल ने 2003 में launch किया था. Advertiser, website publishers और खुद गूगल के फायदे के लिए.
Adsense की रिपोर्ट के मुताबिक एक साल में पब्लिशर्स को $10 Billion (639400000000 Rupees) pay कर चुका है. Adsense पैसे website owners/publishers को क्यों देता है?
इसका सीधा सा जवाब है आप अपने blog/website पर गूगल द्वारा दिखाए जाने वाली advertisement रखी है, जो कि other companies ने अपने product की advertise करने के लिए गूगल को पैसे दिए है, गूगल उन पैसो में से कुछ पैसे पब्लिशर्स यानि website owner को देता है. तो आइए Adsense के बारे में detail information जानते है hindi me.
Contents
Adsense Kya Hai?
Adsense, गूगल इनकार्पोरेटेड द्वारा चलायी जा रही विज्ञापन उपलब्ध कराने की सेवा है, जो की audience को automatic text, image, video, or interactive media advertisements दिखती है.
Google Adsense बाकि advertisement network से बेस्ट होने का कारण है,adsense users को relevant ads दिखता है और high paying network है. यह CPC (Cost per click) या CPM (Cost per 1000 impression) के मुताबिक काम करता है. Adsense ही तय करता है की आपके साईट पर CMP ads दिखानी है या CPC ads, ज्यादा तर CPC ads ही दिखाए जाते है.
आपको अपने website पर adsense द्वारा दिखाई जाने वाली advertise लगाना होता है और जब कोई विजिटर उन ads पर click करता है तो आपको Adsense 68% revenue share करता है.
Adsense Kaise Work Karta Hai?
दरअसल गूगल का एक प्रोडक्ट है जिसका नाम है Adwords, गूगल की ज्यादा तर earning इसी से होती है.
Adwords से advertiser अपने product,business की advertisement करने के लिए गूगल को पैसे देते है और गूगल हमे उन प्रोडक्ट की ads अपने site पे लगाने का मौका देता है. जब अपने साईट के विजिटर ad पर click करते है तब CPC आनुसार 68 % का फायदा हमें होता है और 32% फायदा गूगल को.
जब आप adsense code अपने site पर लगाते हो तब adsense आपके content के मुताबिक, उसके गूगल search history के मुताबिक उसकी दिलचस्पी जानता है और ऐसे ही अन्य factors के मुताबिक relevant ads website पर दिखता है.
Adsense Se Payment Kaise Receive Karte Hai
Google Adsense से payment receive करने के लिए आपके adsense account me में minimum $100 की earning होनी चाहिए तभी आप पैसे withdrawal कर पाएंगे. जैसे आपके अकाउंट में $10 की कमाई होगी adsense आपके address पर PIN भेजेगा आपका address verify करने के लिए.
और $100 होने के बाद आप wire transfer से direct आपके bank account में doller से rupees में convert हो कर पैसे जमा कर दिए जायेंगे. इसके लिए आपको बस अपनी bank अकाउंट detail देनी पड़ती है. और monthly आपकी जितनी कमाई होगी उतनी आपके अकाउंट में google adsense द्वारा जमा करदी जाएगी.
Adsense Guideline
अगर आप सोच रहे है की में भी एक ब्लॉग बनाके adsense से आसानी से पैसे कमाना शुरू कर दुंगा. पर दोस्तों में एक बात बताना चाहूँगा Adsenes का account पाना आसन काम तो नहीं है, इसका कारन है google website की quality देखता है और quality वेबसाइट को adsense अकाउंट देता है.
यानि आपको quality वेबसाइट बनाना पड़ेगा तभी adsense अकाउंट मिलेगा और adsense से पैसे आप कमा पाओगे. Adsense account मिलने के बाद भी adsense की conditions है, जिन्हें आपको follow करना पड़ेगा वरना आपका adsense account ban (बंद) भी हो सकता है. Adsense account पाने के लिए और पाने के बाद अकाउंट ban ना होने देना चाहते है तो निचे दिए गए adsense rules को जान ना होगा.
- Adsense account पाने के लिए आपके साईट पर adult content, hacking content,gambling content,etc नहीं होना चाहिए.
- किसी और का copyright content आप अपनी साईट पर नहीं पोस्ट कर सकते. (आप अपनी भाषा में किसी topic का knowledge दे सकते हो जिसमे आपकी रूचि है पर copy-paste नहीं चलेगा.)
- Adsense account approved होने के बाद आप invalid clicks, ads पर नहीं कर सकते जैसे की खुद ads पर क्लिक करना और अपने friends, relatives से क्लिक करवाना, visitors को encourage करना ads पर click करने के लिए, ऐसा करने से account बंद हो जाता है. User का इंटरेस्ट हो तभी वो क्लिक करेंगे यह google चाहता है.
आप google adsense ki program policies detail me यहाँ पढ़ सकते है. अगर आप adsense guideline follow करते है, तो आप का adsense account सुरक्षित रहेगा.
Google Adsense India Me Hindi Ko Bhi Support Karta Hai
2014 से Google Adsense India में Hindi language को भी Support कर रहा है. इसका कारन internet पर अब हिंदी भाषा में पढने वाले लोगो की संख्या बढ़ गई है और hindi content websites दिन ब दिन बढ़ते जा रहे है. इसका सीधा सा कारन है english के मुकाबले बेहत से लोगो को Hindi जल्दी समझ में आती है.
[Infographic source: adsense blog]
Conclusion
यह पोस्ट पढने के बाद आप अच्छे से जान गए होगे google adsense kya hai और ये kaise kaam karta hai. Adsense पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका है पर इसके लिए आपको अच्छा ब्लॉग बनाने के साथ-साथ adsense की policy को भंग नहीं करना है. मैंने अपनी एक पोस्ट में website banane ki detail दी है आपको यहा guiedline मिल जाएगी. Adsense के बारे में कोई सवाल हो तो comment कर के जरुर पूछे.
very useful information thank a lot
aapne bahot hi achhe tarike se Google AdSense ke bare me explain kiya hai.
useful information share krne ke liye aapka dhanywad….
in my adsense account i am link two websites one is verifed and other is un verified . Then i got a message -In the past 7 days, your ad code has appeared a significant number of times on sites you don’t own. To avoid lost revenue, make sure to add these sites to your verified sites list in My Sites. i can’t understand this message plz help me and guide in hindi
ok kedar, ye msg keh raha hai tmhara adsense code jo site verify nahi hai us par show horaha hai aur uss site se jo earning hogi wo paise tumhe nahi milenge. Tmko itna karna hai tmhari jo sites hai jis par adsense use kar rahe ho wo add kar ke verify kar lo adsense me login karo >> settings >> Mysites me jakar.
Dusre Ads bhi adsense ke sath me use kar sakte ho Media. net wgra, par Adsense baki PPC network se best hai. Dusre PPC network se accha Adsense ke sath Affilate use karna accha rahega.
Apke articles bht acche hai ,
Aap bht acchese smjha kr post liktey hai ,
Mujhe isse bht fayda hua hai,tqq sir txs aa lot !!
बहुत ही बढ़िया आर्टिकल शेयर किया है आपने धन्यवाद शेयर करने के लिए।